Rashtrabasha-1
1. कवि और कविता का नाम बताते हुए किन्हीं दो पद्यांशों का भावार्थ हिन्दी में लिखिए :
(2 out
of 5)(2 x 4= 8)
1) विद्या, कला-कौशल्य हो, आलस्य-अघ का त्याग हो,
सुख
और दुख में गूँजता राष्ट्रीयता का राग हो ||
2) उपलक्ष
के पीछे कभी विगलित न जीवन-लक्ष्य हो,
जब
तक रहें ये प्राण तन में पुण्य का ही पक्ष हो,
3) मुझे तोड
लेना ‘वनमाली’
उस पथ में देना
तुम फेंक |
मातृभूमि पर शीश
चढाने
जिस पथ जावें वीर
अनेक ||
4) जग पीडित
है अति दुख से,
जग पीडित रे! अति
सुख से
मानव जग में बैंट
जावें,
दुख-सुख से औ’ सुख-दुख
से |
5) राजहठी
ने फेंक दिए सब
अपने रजत - हेम
- उपहार
‘लूँगा
वही, वही लूँगा मैं |’
मचल गया वह राजकुमार |
6) माँ फटी
कमीज पर पैबंद लगाती है
और पैबंद पर काढती
है
भविष्य का फल
7) सम्पूर्ण
धरती है माँ
हमारी साँसों की
शुरी प घूमती
जहाँ सबसे पहले
फूटे जीवन के अंकुर
2. कवि का नाम बताते हुए किसी एक कविता का सारांश लिखिए :
(1 out
of 4)(1 x 10 = 10)
1) शुभकामना
2) चाह
3) सुख - दुख
4) खिलौना